गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. यहां कुसम्ही बाजार एक जनसभा को अपने रथ से ही संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को पीछे ढकेल दिया है.
अखिलेश कोरोना काल में हुई लोगों की मौत पर लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश सरकार पर कोरोना में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को दवाई की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया. आज भी सरकार गरीबों का इलाज नहीं करा पा रही है. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. यही मुख्यमंत्री, यही सरकार जिसने वादा किया था कि रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.
अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि आज डॉलर की कीमत कहां है और रुपये कहां गिरा पड़ा है. आज रुपये की कीमत नहीं है. बीते तीन महीने में तेल कंपनियों को 600 गुना मुनाफा हुआ. गरीबों की जेब काटकर अमीरों की झोली भरने का काम सरकार कर रही है.अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभीभूत हूं, जिन नेताओं के कंधे पर हमारे समर्थक बैठे हैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर की भीड़ यह बता रही है कि योगी के गढ़ से बीजेपी साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि तीन कानून से कोई लाभ नहीं होने वाला. बीजेपी के लोग कहते हैं कि हवाई चप्पल में कोई हवाई जहाज में नहीं चला. अब तो डीजल-पेट्रोल इतना महंगा है कि मोटरसाइकिल भी नहीं चल रही. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी भी नहीं मिल रही.
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update