Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

उत्तर प्रदेश :- TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है.

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी @drdwivedisatish का बयान- :- उत्तर प्रदेश :-TET की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली है इसलिए दोनों पालियों की परीक्षा तत्काल प्रभाव से निरस्त की जा रही है. पुनः एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों से बिना कोई शुल्क लिए परीक्षा कराई जाएगी. FIR कराने की प्रक्रिया हुई है और यूपी एसटीएफ को जांच सौंपी गई है.

PM मोदी का सम्बोधन-(21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक infrastructure का निर्माण कर रहा है।)

PM मोदी का सम्बोधन-- बेहतर सड़कें, बेहतर रेल नेटवर्क, बेहतर एयरपोर्ट ये सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ही नहीं होते बल्कि ये पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर देते हैं, लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल देते हैं: PM नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का logistic गेटवे बनेगा। ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा: PM हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं। हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा: PM आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है: PM पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वही उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है: PM अब डबल इंज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर के दौरे पर हैं.

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. यहां कुसम्ही बाजार एक जनसभा को अपने रथ से ही संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को पीछे ढकेल दिया है. अखिलेश कोरोना काल में हुई लोगों की मौत पर लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश सरकार पर कोरोना में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को दवाई की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया. आज भी सरकार गरीबों का इलाज नहीं करा पा रही है. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. यही मुख्यमंत्री, यही सरकार जिसने वादा किया था कि रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला. अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि आज डॉलर की कीमत कहां है और रुपये कहां गिरा पड़ा है. आज रुपये की कीमत नहीं है. बीते तीन महीने में तेल कंपनियों को 600 गुना मुनाफा हुआ. गरीबों की जेब काटकर अमीरों की झोली भरने का काम सरकार कर रही है.अखिलेश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं

समाजवादी इत्र 2022 में नफरत को खत्म करेगी।

समाजवादी इत्र 2022 में नफरत को खत्म करेगी। लखनऊ: एमएलसी पम्मी जैन ने समाजवादी पार्टी इत्र का किया लोकार्पण, 22 प्राकृतिक इत्रों का इस्तेमाल किया गया, पम्मी जैन ने कहा की जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हे इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी, समाजवादी इत्र 2022 में नफ़रत को खत्म करेगी।

राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के 100 साल पूरे होने पर अल्ट्रामैराथन

राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के 100 साल पूरे होने पर अल्ट्रामैराथन लखनऊ 9 नवम्बर । राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ छावनी में स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। सौ साल पूरे होने और अपने युद्ध नायकों की याद में, आज सुबह लखनऊ से सोमनाथ द्वार कैन्ट से जनरल राजीव शर्मा ने फ्लैग दिखाकर राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ तक 187 किमी की दूरी को कवर करते हुए एक अल्ट्रा-मैराथन रैली शुरू किया । अल्ट्रा मैराथन का उद्देश्य सौ गौरवशाली वर्षों को याद करना और साथ ही साथ सभी नागरिकों के लिए एक सर्वोपरि आवश्यकता के रूप में फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करना है और साथ ही साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना और शहीदों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने हमारे सुरक्षा और सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इस आयोजन का उद्देश्य हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा सर्वोच्च बलिदान और आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के साथ-साथ 1971 युद्ध के 50वीं वर्षगांठ (स्वर्णिम विजय वर्ष) के अवसर पर हमारे साहसी युद्ध नायकों की वीरता

अपना दल कृष्णा गुट सपा से करेगा चुनावी गठबंधन

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपना दल कृष्णा पटेल गुट के बीच चुनावी गठबंधन होने जा रहा है। संभावना है प्रतापगढ़ सदर सीट से कृष्णा पटेल गठबंधन करके सपा के साथ चुनाव लड़ सकती हैं। जल्द ही अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल प्रेसवार्ता करके इसकी जानकारी दे सकती हैं। याद रहे कि अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल ने 2 माह पूर्व सपा अध्यक्ष अखिलेश से मुलाकात की थी। तभी से इसे गठबंधन की कवायद के रूप में देखा जा रहा था।

मुख्यमंत्री के दौरे में इटावा के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफ

मुख्यमंत्री के दौरे में इटावा के लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा. अखिलेश काल में करीब पौने तीन अरब रुपये से निर्मित की गई मॉडल जेल का मिलेगा तोहफा. इस जेल को अब केंद्रीय जेल के तौर पर यूपी सरकार ने तब्दील कर दिया है. इटावा दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 65 के आसपास छोटी-बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लगभग 100 लाभार्थियों को भी सम्मानित करेंगे...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

Ayodhya : अयोध्या में आज "राम की पैड़ी" पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए दीपों को तैयार कर लिया गया है...

Ayodhya : अयोध्या में आज "राम की पैड़ी" पर होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए दीपों को तैयार कर लिया गया है... राम की नगरी आज होगी दीपकों से गुलजार। पांचवें दीपोत्सव का मुख्य आयोजन। साकेत महाविद्यालय से निकलेगी शोभायात्रा, जाएगी राम कथा पार्ट तक। राम कथा पार्क में होगा दीपों का शुभारंभ। पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचेंगे भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण। मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी।