शिवपाल बोले- परिवार नहीं टूटता तो प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सपा के होते.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंगलवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद साल 2022 की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अभियान का आगाज किया
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता भाजपा को आईना दिखाएगी. शिवपाल की जुबान से समाजवादी पार्टी से अलग होने का दर्द भी छलका. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2014 के चुनावों में तमाम शक्तियों को मिलाकर समाजवादी पार्टी ऊंचाइयों तक पहुंची. सबने मिलकर नेता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. परिवार में फूट दाल दी गई और समाजवादी पार्टी का विघटन शुरू हो गया. अगर यह विघटन नहीं होता तो आज देश के चार प्रदेशों में समाजवादी पार्टी की सरकार होती. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी का ही बनता.
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update