उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित ने जानकारी दी है। उत्तर प्रदेश विधान सभा वर्ष 2021 का तृतीय सत्र 18 अक्टूबर, 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे मा॰ राज्यपाल महोदय द्वारा आहूत किये जाने के आदेश जारी किये गये है। मा॰ राज्यपाल द्वारा जारी आह्वान पत्र विधान सभा में प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर, 2021 को बुलाये गये सत्र का एजेण्डा सुनिश्चित करने हेतु कार्यमंत्रणा समिति की बैठक यथाशीघ्र आहूत कर आगे के कार्यक्रमों का निर्णय लिया जायेगा
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update