श्री कमलेश पाठक जी , राष्ट्रीय महामंत्री की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश किसान मजदूर समिति के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आहुत की गई। जिसमें डा० वी. त्रिवेदी, श्री तुषारपति त्रिपाठी, श्री अब्दुल्ला शेर खाँ, श्री रोहित कुमार, श्री आर.एम. पाण्डेय, श्री रवि मिश्रा, श्री शेखर मिश्रा और श्री डी.पी त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय बैधराज गंगाधर द्विवेदी जी, स्वर्गीय श्री योगेशपति त्रिपाठी जी और कोविड-19 महामारी से मृत सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात यह प्रस्ताव रखा गया कि इस वर्ष के सारे सामाजिक कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए स्थगित किये जायें किन्तु “हमारा प्रयास कोई भूखा ना रहे” जैसे कार्यक्रम यथासम्भव होते रहें। बैठक में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि वाहिनी के सदस्य "स्थापना दिवस" के अवसर पर, कोविड-19 से जो लोग मृत हुए हैं उनके लिये दीप/मोमबत्ती जला कर श्रधांजलि और जो लोग इस महामारी से अस्वस्थ हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करेंगे। वाहिनी के संस्थापक स्...
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update