Skip to main content

मुझे कैमरे ने खुद बुलाया है"* -सजल पान्डेय

 


                         


 


 


अपने MBA की पढ़ाई के दौरान सजल पान्डेय ने कभी सोचा भी नहीं था, कि ग्लैमर की दुनिया मुझे अपने पास ऐसे बुला लेगी...। सजल पहली ही बार में हिंदी बॉलीवुड फ़िल्म "कम ऑन यार" में नेगेटिव रोल "दक्ष" के साथ साथ 2 अन्य फिल्मों समेत एक वेब-सीरीज "चल झूठी" में मुख्य रोल में दिखाई देंगे।
    सजल ने बताया कि पहला मौका मुझे अचानक से मिल गया,  गुड़गांव में फ़िल्म "कम ऑन यार" की शूटिंग चल रही थी जहाँ डायरेक्टर राजेश्वर पान्डेय किसी को रोल समझा रहे थे पर वो नहीं कर पा रहा था, सजल ने उनको एक बार करके बताया तो डायरेक्टर को वो बहुत सही लगा और लगे हाथ सजल से वो सीन फिल्माया गया, जबकि एग्रीमेंट शूटिंग के बाद किया गया। 
सजल पान्डेय को इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए टीम के साथ लखनऊ भी आना पड़ा। वहीँ उनकी एक और फ़िल्म अभी अधूरी शूटिंग होकर रुकी हुई है और एक अन्य फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। वेबसेरीज़ "चल-झूठी" की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है। 
एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो "धीरे धीरे...... " सितम्बर में इमेज आर्ट क्रियेशन्स के चैनल पर रिलीज़ होगा और फ़िल्म "कम ऑन यार" के भी रिलीज़ की घोषणा लॉकडाउन के बाद सिनेमा खुलने पर हो जाएगी। सजल पान्डेय अभी अपनी पढ़ाई पूरी होने तक दिल्ली में ही अपनी शूटिंग और मॉडलिंग में समय देंगे।


Popular posts from this blog

भूटान के राजा और पीएम मोदी की मुलाकात

नयी दिल्ली... . जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक का भारत दौरा. पीएम मोदी ने भूटान के राजा का स्वागत किया...

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...