Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

सोनौली स्थित होम बेस्ड बेकरी, 'जेडन्स केकरि' का हुआ उद्घाटन, घर के ही लोगों की ख़रीदारी से शुरू हुई बेकरी

                                                              लॉकडाउन के समय से ही जबकि नेपाल सीमा बंद है, सरहदी क्षेत्रों के लोगों को बेकरी उत्पादों के लिए ज्यादातर नेपाल पर ही निर्भर रहना पड़ता था जिसके कारण बर्थ-डे इत्यादि मौकों पर केक तथा अन्य बेकरी प्रॉडक्ट के लिए लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl  आज 'जेडन्स केकरि' के उद्घाटन के बाद से कम से कम ऐसे खुशियों के मौके पर लोगों को कहीं दूर से केक, इत्यादि बेकरी उत्पादों का इन्तेजाम नहीं करना पड़ेगाl घरेलु स्तर पर ही आयोजित उद्घाटन समारोह मे केवल पारिवारिक लोगों के शामिल होने के साथ घर के मुखिया तथा बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के संस्थापक फादर जोशुआ द्वारा रिबन काट कर तथा आशीष के साथ आगाज़ हुआl इस कार्यक्रम के दौरान शेफ लीडीया, डेनियल जोशुआ, एलिजाबेथ, अभिषेक, माइकल, जॉनसन, स्तुति, ब्रायन, शाइनी संग मास्टर जेडन भी मौजूद रहेl

सरदार पटेल के सपनों को दर्शाता , भारत के युवाओं को समर्पित गीत *'हिन्दुस्तान'*, बड़े स्तर पर लॉन्च l

                                मिर्ची अवार्ड्स नॉमिनेटेड, कावीर शर्मा द्वारा गाया गया गीत 'हिन्दुस्तान' देश भर मे सराहा जा रहाl कावीर द्वारा लिखित तथा विराज व्हाटकर और कावीर द्वारा निर्मित इस गीत की रिलीजिंग वागाबॉन्ड म्युजिक इंडिया द्वारा बड़े पैमाने पर रहीl गीत की रिकार्डिंग से लेकर मिक्सिंग एवँ शूटिंग तक का सफर बड़े कास्ट एवं क्रू की मेहनत से सफलता प्राप्त करने पायाl  गीत की वीडियो मे बड़े ही जोश के साथ कावीर विभिन्न किरदारों को निभाते नजर आए हैंl बताते चलें इस गीत मे कॉर्ड, हारमनी देने एवँ प्रोजेक्ट हेड की भूमिका में डेनियल जोशुआ दिखाई दिएl  लाइमलाइट मेरी नयी पहचान सीजन 2 में बतौर मुख्य ज्यूरी की भूमिका निभाने एवं अपनी दमदार परफार्मेंस देकर दर्शकों का मन मोह लेने वाले कावीर उर्फ आशीष शर्मा माने जाने गायक हैं तथा फ़िल्मी जगत से ख़ासा ताल्लुक़ भी रखते हैंl

मुझे कैमरे ने खुद बुलाया है"* -सजल पान्डेय

                                अपने MBA की पढ़ाई के दौरान सजल पान्डेय ने कभी सोचा भी नहीं था, कि ग्लैमर की दुनिया मुझे अपने पास ऐसे बुला लेगी...। सजल पहली ही बार में हिंदी बॉलीवुड फ़िल्म "कम ऑन यार" में नेगेटिव रोल "दक्ष" के साथ साथ 2 अन्य फिल्मों समेत एक वेब-सीरीज "चल झूठी" में मुख्य रोल में दिखाई देंगे।     सजल ने बताया कि पहला मौका मुझे अचानक से मिल गया,  गुड़गांव में फ़िल्म "कम ऑन यार" की शूटिंग चल रही थी जहाँ डायरेक्टर राजेश्वर पान्डेय किसी को रोल समझा रहे थे पर वो नहीं कर पा रहा था, सजल ने उनको एक बार करके बताया तो डायरेक्टर को वो बहुत सही लगा और लगे हाथ सजल से वो सीन फिल्माया गया, जबकि एग्रीमेंट शूटिंग के बाद किया गया।  सजल पान्डेय को इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए टीम के साथ लखनऊ भी आना पड़ा। वहीँ उनकी एक और फ़िल्म अभी अधूरी शूटिंग होकर रुकी हुई है और एक अन्य फ़िल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। वेबसेरीज़ "चल-झूठी" की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है।  एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो "धीरे धीरे...... " सितम्बर में इमे

राज्य सभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में निधन