Skip to main content

लड़कियों के उन्मुक्त लाइफ स्टाइल की कहानी है फिल्म "कम अॉन यार"* -सुरभि तलोडिया

 


 


                   


 


लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज की हिन्दी फिल्म *कम अॉन यार* आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बन रही रियल-सिनेमा तथा समाज का वास्तविक चित्रण है। कुछ समय पहले बनी एक फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर सरीखी कोशिश है इमेज आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही फिल्म कम अॉन यार । फ़िल्म के कुछ दृश्य कल गोमतीनगर में फिल्माए गए. जिसमे अमन विश्वास के साथ रतलाम मूल की सुरभि तलोडिया को कैमरे में उतारा गया. 
सुरभि तकरीबन ३ साल से मुम्बई में अपने अभिनय कला को तरास रही हैं, वहाँ विभिन्न शार्ट फिल्मों, धारावाहिकों तथा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी सुरभि की ये डेव्यू फिल्म होगी।  इसके लिए सुरभि काफी उत्साहित हैं। 
शूट के दौरान राजेश्वर पान्डेय राज ने सुरभि को पत्रकारों से रुबरु कराया । 
सुरभि अपने रोल के लिए काफ़ी मेहनत कर रही हैँ, क्योंकि नशाखोरी में चूर किसी बिगड़ी हुई  लड़की का चरित्र निभाना आसान नहीं था. सुरभि खुद को लकी मानती हैँ कि शुरुआती फ़िल्म में उनको इतना चुनौतीपूर्ण रोल मिला है, वरना आजकल की कहानियों में लड़की सिर्फ हीरो के आसपास नाचने गाने का पात्र बन कर रह गयी हैँ. 
तापसी पन्नू से प्रभावित सुरभि उनकी तरह ही मतलब-पूर्ण और प्रभावी रोल करना चाहती हैँ. 
अपने उपलब्धियों का श्रेय सुरभि अपनी माँ को देती हैँ. सुरभि को स्क्रीन पर देखकर सबसे ज्यादा ख़ुशी उनको ही होती है. 
फ़िल्म के कास्टिंग दादा रवि गुप्ता ने एक औपचारिक मुलाकात निर्देशक राजेश्वर पान्डेय से करवाई थी. फिल्म के बारे में जानकर सुरभि को लगा कि ये रोल वो बेहतर तरीके से निभा सकती हैं, इसके लिए राजेश्वर पान्डेय ने उन्हें व्यक्तिगत तरीके से प्रशिक्षित भी किया है। 
फिल्म में कई युवा चेहरे अपनी अपनी अलग कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारते नजर आएगें। फिल्म निर्मात्री शैली आर पान्डेय ने फिल्म के अन्य सदस्यों माही,  सजल पान्डेय, नवीन धीमन और कविता धीमन से भी परिचय कराया। फिल्म के गाने जल्दी ही जी म्यूजिक पर देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा।


Popular posts from this blog

भूटान के राजा और पीएम मोदी की मुलाकात

नयी दिल्ली... . जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक का भारत दौरा. पीएम मोदी ने भूटान के राजा का स्वागत किया...

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...