Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

यूपी की सियासत के दिग्गज नेता थे लालजी टंडन*

                             *लखनऊ* ।राजनीति में सभासद से संसद और राजभवन तक सफर तय करने वाले लालजी टंडन के जीवन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का काफी असर रहा.  बसपा सुप्रीमो मायावती उन्हें अपना भाई मानती थीं और उन्हें राखी बांधती रही हैं. लालजी टंडन खुद कहा करते थे कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में उनके साथी, भाई और पिता तीनों की भूमिका अदा की है.  अटल के साथ उनका करीब 5 दशकों का साथ रहा. इतना लंबा साथ अटल का शायद ही किसी और राजनेता के साथ रहा हो.  यही वजह रही कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को लखनऊ में टंडन ने ही संभाला था और सांसद चुने गए थे. *बचपन से ही संघ के साये में* लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ था. अपने शुरुआती जीवन में ही लालजी टंडन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की. इसके बाद 1958 में लालजी का कृष्णा टंडन के साथ विवाह हुआ.  उनके बेटे गोपाल जी टंडन इस समय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री हैं. संघ से जुड़ने के दौरान ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी मुलाकात हुई. लालजी शुरू से ही अटल

*ब्रेकिंग* यूपी सरकार ने अपराधी विकास दुबे के उज्जैन से गिरफ्तारी

सूरमा भोपाली नहीं रहे !!!

                                  जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. उन्होंने लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. जगदीप का जन्म 29 मार्च, 1939 में हुआ था. मशहूर एक्टर जावेद जाफरी और नावेद जाफरी उनके बेटे हैं. जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी, और वह बी.आर. चोपड़ा की फिल्म अफसाना में नजर आए थे । इसके बाद वह अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार, दो बीघा जमीन और हम पंछी एक डाल के में नजर आए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जगदीप को फिल्म हम पंछी एक डाल के में उनके बेहतरीन काम के लिए अपना पर्सनल स्टाफ गिफ्ट किया था. जगदीप 2012 तक फिल्में करते रहे हैं. 'अंदाज अपना अपना' में भी उनके काम को खूब पसंद किया गया था ।

लड़कियों के उन्मुक्त लाइफ स्टाइल की कहानी है फिल्म "कम अॉन यार"* -सुरभि तलोडिया

                          लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज की हिन्दी फिल्म *कम अॉन यार* आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बन रही रियल-सिनेमा तथा समाज का वास्तविक चित्रण है। कुछ समय पहले बनी एक फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर सरीखी कोशिश है इमेज आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही फिल्म कम अॉन यार । फ़िल्म के कुछ दृश्य कल गोमतीनगर में फिल्माए गए. जिसमे अमन विश्वास के साथ रतलाम मूल की सुरभि तलोडिया को कैमरे में उतारा गया.  सुरभि तकरीबन ३ साल से मुम्बई में अपने अभिनय कला को तरास रही हैं, वहाँ विभिन्न शार्ट फिल्मों, धारावाहिकों तथा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी सुरभि की ये डेव्यू फिल्म होगी।  इसके लिए सुरभि काफी उत्साहित हैं।  शूट के दौरान राजेश्वर पान्डेय राज ने सुरभि को पत्रकारों से रुबरु कराया ।  सुरभि अपने रोल के लिए काफ़ी मेहनत कर रही हैँ, क्योंकि नशाखोरी में चूर किसी बिगड़ी हुई  लड़की का चरित्र निभाना आसान नहीं था. सुरभि खुद को लकी मानती हैँ कि शुरुआती फ़िल्म में उनको इतना चुनौतीपूर्ण रोल मिला है, वरना आजकल की कहानियों में लड़की सिर्फ हीरो के आसपास नाचने गाने का पात्र बन कर रह गयी हैँ.  तापसी

एलएसी पर चीन के साथ बढ़ा तनाव, पश्चिमी मोर्चे को लेकर भी सतर्क हुई भारतीय सेना

भारत और चीन की सेनाओं के बीच इस समय वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध जारी है। इसी बीच सेना पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पश्चिमी मोर्चे पर सतर्क है ताकि दो तरफा संघर्ष को रोका जा सके। यह जानकारी अधिकारियों और चीन पर नजर रखने वाले लोगों ने बुधवार को कही।

Some useful information

#July_2. World UFO Day, World Sport Journalism day. ~~~~~~~~~#Todays_History~~~~~~ 1698 – Thomas Savery patents the first steam engine. 1897 – British-Italian engineer Guglielmo Marconi obtains a patent for radio in London. 1940 – Indian independence leader Subhas Chandra Bose is arrested and detained in Calcutta. 1962 – The first Wal-Mart store opens for business in Rogers, Arkansas. 1985 - आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित। 2001 – The AbioCor self-contained artificial heart is first implanted. 2002 – Steve Fossett becomes the first person to fly solo around the world nonstop in a balloon. 2004 - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को युनेस्को की विश्व धरोहर समिति द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया। 2004 - भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जकार्ता में आपसी बातचीत की। 2006 - इंग्लैंड फ़ुटबाल टीम के कप्तान डेविड बेखम ने अपना पद छोड़ा। 2013 – The International Astronomical Union names Pluto's fourth and fifth moons, Kerberos and Styx. ~~~~~~~~#Birthdays~~~~~~~~  19