माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रूखसाना नकवी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र , वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु एक सेनेटाइजर चेम्बर का विक्टोरिया स्ट्रीट चौक में शुभारंभ कराया जिसमें सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर ने सर्वप्रथम सैनिटाइजर मशीन के अंदर प्रवेश कर शुभारंभ कराया कोरोना वायरस से बचाव के लिए में आने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी है। जिससे आने जाने वाले लोगों को सेनेटाइज कर महामारी से बचाव हो सके। इस मौके पर, शान नकवी, डॉ अरुण केजीएमसी, अली मोबिन, कौशल किशोर,रुखसाना नकवी, आदि मौजूद रहे।
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update