Skip to main content

अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति “वाहिनी“ की एक पहल


                          


लखनऊ ।


वैश्विक महामारी कोरोना की इन विकट परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों एवं जरूरतमंदो की सहायता हेतु अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति “वाहिनी“ भी संपूर्ण सेवाभाव एवम् तत्परता से लगी हुई है।


महामंत्री श्री कमलेश पाठक ने कल्याण,थाने में वाहिनी रसोयी चलायी, महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री नीलेश अग्रवाल ने पुणे और आस पास जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया।


श्री अब्दुल्ला शेर खान (प्रदेश अध्यक्ष - अवध, (उ.प्र.), श्री वैभव मिश्रा, नगर अध्यक्ष (लखनऊ उत्तरी, विधानसभा),श्री रोहित कुमार, नगर अध्यक्ष (लखनऊ मध्य, विधानसभा),श्री फ़ैज़ अख़्तर, बाराबंकी शहर द्वारा भोजन बनाने एवं विभिन्न क्षेत्रों में वितरण की व्यवस्था की।
 
वाहिनी के प्रभारी डी॰पी॰त्रिपाठी ने बताया की विगत दिनों में वाहिनी कल्याण, पुणे के साथ लखनऊ में सीतापुर रोड, अलीगंज, पुरनिया बस्ती, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक, तुलसी सिनेमा, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, हज़रतगंज, नरही, हुसैनगंज, चारबाग़, बालूअड्डा और पॉलिटेक्निक, पुराने लखनऊ, अकबरी गेट, चौपटिया, अमीनाबाद और राजाजीपुरम पर भोजन वितरण और कई जगहों पर सूखा राशन वितरण का भी कार्य किया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगे भी जब तक स्तिथि सामान्य नहीं हो जाती तब तक प्रशासन की अनुमति और लोगों के सहयोग से यह कार्य यथासंभव जारी रहेगा।
इसी क्रम में अवध अध्यक्ष ने पैरा मेडिकल स्टाफ़/डॉक्टर को PPE किट भी भेंट की।
साथ ही लखनऊ में अलीगंज, कपूरथल्ला, केशव नगर और पुरनिया पर तैनात पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिये उनका सम्मान किया।
सोशल मीडिया प्रभारी शेखर मिश्रा ने #वाहिनी_के_वीर नामक हेशटेग ट्रेंड चला कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जिसमें लगभग अबतक ५ हज़ार से ऊपर इम्प्रेशन हो चुके हैं।


Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...