लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना की इन विकट परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों एवं जरूरतमंदो की सहायता हेतु अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति “वाहिनी“ भी संपूर्ण सेवाभाव एवम् तत्परता से लगी हुई है। महामंत्री श्री कमलेश पाठक ने कल्याण,थाने में वाहिनी रसोयी चलायी, महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री नीलेश अग्रवाल ने पुणे और आस पास जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया। श्री अब्दुल्ला शेर खान (प्रदेश अध्यक्ष - अवध, (उ.प्र.), श्री वैभव मिश्रा, नगर अध्यक्ष (लखनऊ उत्तरी, विधानसभा),श्री रोहित कुमार, नगर अध्यक्ष (लखनऊ मध्य, विधानसभा),श्री फ़ैज़ अख़्तर, बाराबंकी शहर द्वारा भोजन बनाने एवं विभिन्न क्षेत्रों में वितरण की व्यवस्था की। वाहिनी के प्रभारी डी॰पी॰त्रिपाठी ने बताया की विगत दिनों में वाहिनी कल्याण, पुणे के साथ लखनऊ में सीतापुर रोड, अलीगंज, पुरनिया बस्ती, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक, तुलसी सिनेमा, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, हज़रतगंज, नरही, हुसैनगंज, चारबाग़, बालूअड्डा और पॉलिटेक्निक, पुराने लखनऊ, अकबरी गेट, चौपटिया...
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update