Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति “वाहिनी“ की एक पहल

                           लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना की इन विकट परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों एवं जरूरतमंदो की सहायता हेतु अखिल भारतीय किसान मजदूर समिति “वाहिनी“ भी संपूर्ण सेवाभाव एवम् तत्परता से लगी हुई है। महामंत्री श्री कमलेश पाठक ने कल्याण,थाने में वाहिनी रसोयी चलायी, महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री नीलेश अग्रवाल ने पुणे और आस पास जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाया। श्री अब्दुल्ला शेर खान (प्रदेश अध्यक्ष - अवध, (उ.प्र.), श्री वैभव मिश्रा, नगर अध्यक्ष (लखनऊ उत्तरी, विधानसभा),श्री रोहित कुमार, नगर अध्यक्ष (लखनऊ मध्य, विधानसभा),श्री फ़ैज़ अख़्तर, बाराबंकी शहर द्वारा भोजन बनाने एवं विभिन्न क्षेत्रों में वितरण की व्यवस्था की।   वाहिनी के प्रभारी डी॰पी॰त्रिपाठी ने बताया की विगत दिनों में वाहिनी कल्याण, पुणे के साथ लखनऊ में सीतापुर रोड, अलीगंज, पुरनिया बस्ती, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक, तुलसी सिनेमा, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, हज़रतगंज, नरही, हुसैनगंज, चारबाग़, बालूअड्डा और पॉलिटेक्निक, पुराने लखनऊ, अकबरी गेट, चौपटिया, अमीनाबाद और राजाजीपुरम पर भोजन वितरण और कई जगहों पर सूखा राशन वितरण का भ

पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पौत्र अंकित दास ने योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर जताया शोक

लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिराज कोल अधिराज इंफ्राटेक के एम डी व पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के पौत्र अंकित दास ने योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पिताजी आनंद सिंह बिष्‍ट के देहांत पर शोक व्यक्त किया अंकित दास ने उन्हें युगपुरुष बताते हुए उनकी सराहना की उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी अपने पिता के अंतिम दर्शन ना करते हुए प्रदेश की सेवा करने का निश्चय किया और उत्तर प्रदेश को करोना की महामारी से मुक्त करने का निश्चय किया अंकित दास ने योगी आदित्यनाथ को युगपुरुष बताया और उनके पिता आनंद सिंह बिष्‍ट के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाए। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

आज के यूथ कवियों की कविता जो दिल को छू ले ।

स्लाटर हॉउस के मालिक के साथ 7 अन्य गिरफ्तार

जिला प्रशासन का पास लगा राजधानी में मीट की सप्लाई,पुलिस ने मारा छापा लखनऊ | राजधानी की इंदिरानगर पुलिस को लॉकडाउन के बीच अवैध कार्य करने वालों की धरपकड़ और सर्च ऑपरेशन में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है | प्रभारी निरीक्षक इंदिरा नगर धनंजय पांडेय ने पिकनिक स्पॉट रोड  खुर्रम नगर में स्थित एक फैक्ट्री में छापेमारी कर कई टन मीट बरामद किया है | हैरान करने वाली बात यह है अवैध कारोबार आंशिक रूप से सील किये गए इलाके से कुछ मीटर कि दूरी पर ही चल रहा था |सूत्रों के मुताबिक़ इस फैक्ट्री से लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में चिकन की सप्लाई की जा रही थी |प्रभारी निरक्षक इंदिरा नगर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर पुलिस टीम ने इंद्रानगर के खुर्रमनगर के BPF ट्रेडर नामक स्लाटर हॉउस है जिसमे मीट का कारोबार किया जाता है | वही कोरोना वायरस के चलते इस पर रोक लगा दी गई थी वही फैक्ट्री का मालिक सईद बसीर अवैध तरीके से राजधानी सहित अन्य जिलों के हिस्सों में बंदी के बाद भी मीट का कारोबार कर रहा था | पुलिस ने छापा मारकर चिकन फैक्ट्री से 5 कुंटल मास बरामद किया है | वहीं पुलिस की आंखों में धूल झोंक

रेल यात्री गाड़ियों के संचालन की खबरे भ्रामक

    लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि विगत दो दिनों से देशव्यापी  लाकडाऊन समाप्त होने के उपरांत रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न तौर-तरीकों  ( प्रोटोकॉल) के बारे में रिपोर्टें आ रही हैं। जिसमे एक तारीख विशेष से चलने वाली गाड़ियों की संख्या की चर्चा भी की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा यात्री गाड़ियों के संचालन से संबंधित अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है तथा इस संबंध में गलत तरीके से लोगों के बीच जानकारी पंहुचा कर अनावश्यक भ्रम पैदा किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में अनुरोध है कि अपुष्ट एवं असत्यापित सूचना पर आधारित जानकारी लोगों को ना दे। जिससे जनता में अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो। रेल प्रशासन द्वारा लाकडाऊन के उपरांत रेल यात्रा से संबंधित निर्णय रेल यात्रियों एवं संबंधित उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इस संबंध में जब भी कोई निर्णय होगा, उसकी सूचना दी जाएगी

*महानगर की पेपर मिल कालोनी में 5 सौ के दो नोट सड़क पर पड़े मिले, पुलिस ने कब्जे में लिए.*

                         *लखनऊ ...* लखनऊ के महानगर की पेपर मिल कॉलोनी में 500 रु के नोट मिलने से हड़कम्प. स्थानीय निवासियों ने दी 112 नम्बर पर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों नोट लिए कब्जे में. लोगों का कहना है कि कोरोना फैलाने की शाजिश के तहत फेंके गए हैं ये नोट.  इंस्पेक्टर महानगर ने दोनों नोट जीडी में किये दाखिल. दोनो 500 रु के नोट अलग रखे गए सुरक्षित‌‌। इंस्पेक्टर ने कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टरों से ली सलाह.  स्थानीय निवासियों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने डॉक्टरों को बताई घटना. डॉक्टरों ने नोटो को 24 घंटे अलग रखने की दी सलाह.

डीएम व एसपी ने लागू लॉक डाउन व्यवस्था का लिया जायजा

                                  सोनभद्र । जिले में लागू लॉकडाउन व्यवस्था का जायजा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सुबह राबर्ट्सगंज के महत्वपूर्ण चौराहों व शहर में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टरों पर जाकर लिया और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन की स्थिति को जाना और क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे नागरिकों की सुविधाओं की जानकारी की तथा हर संभव सुविधाएं मुहैया कराते रहने के निर्देश सम्बन्धितों को दिया।

नाबालिग से गैंगरेप,दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दो वहशी दरिंदो ने शौच के लिए घर से निकली नाबालिग से गैंगरेप कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जानकारी मिलने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शुक्रवार शाम दोनों आरोपियों को दबोच लिया और पूछताछ में जुट गई।वही नाबालिक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। 

90 वर्षीय राम कृष्ण द्विवेदी,ने मेदांता हॉस्पिटल में आखिरी सांसे ली।

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेहद करीबी और विश्वसनीय कांग्रेसी नेता पूर्व गृहमंत्री पंडित रामकृष्ण द्विवेदी का आज देहांत हो गया। 90 वर्षीय राम कृष्ण द्विवेदी,ने मेदांता हॉस्पिटल में आखिरी सांसे ली। पंडित रामकृष्ण द्विवेदी गोरखपुर के मणिराम से उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री टीएन सिंह को मात दी थी।  रामकृष्ण द्विवेदी को हराने के लिए उनके खिलाफ कैंपेन चलाई गई थी।  उस कंपेन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई,कर्पूरी ठाकुर,मोरारजी देसाई जैसे कई बड़े दिग्गज नेता थे। हालांकि यह सभी मिलकर रामकृष्ण द्विवेदी को चुनाव में पराजित नहीं कर पाए।और रामकृष्ण द्विवेदी ने मुख्यमंत्री टीएन सिंह को उपचुनाव में पराजित किया था।

दयाराम चौधरी विधायक बस्ती सदर, बस्ती ने विकास निधि से दिये 1 करोड़ ,मुख्यमंत्री के कोविंद केयर फ़ण्ड में ।

कोरोना महामारी को देखते खुले कम्‍युनिटी किचन, गरीब नहीं सोएंगे भूखे पेट

                             लखनऊ वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित दास जी के निर्देश पर अमित चौधरी पाषर्द महात्मा गांधी वार्ड उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह सिद्दिकी एडवोकेट जी द्वारा नगर निगम के कम्युनिटी किचन ज़ोन 1 जियामऊ में प्रभारी किशोरी लाल को राशन उप्लब्ध कराया गया है। उनके द्वारा इसे पकवा कर हमारे द्वारा पूर्व में भेजे जा रहे स्थानों में वितरित करवाया जायेगा लखनऊ वेल्फेयर एसोसिएशन आज से सोशल डिस्टेंसिंग के सरकारी मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिये कटिबद्ध है किन्तु अब हम डोर टू डोर गरीब मजलूमों को राशन आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं इसका हमें खेद है।भविष्य में यदि प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा तो हम फ़िर जनसेवा में जुट जायेंगे। कोई भूखा पेट न सोए यही हमारी कोशिश है। जिन स्थानों पर सुविधाएं उपलब्ध हैं वहां के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं वहां संपर्क किया जा सकता है। नगर निगम जोन 1- 6389300015 अरुण गुप्ता विरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित चौधरी पार्षद महात्मा गांधी वार्ड ,अधिवक्ता अब्दुल्ला सिद्दीकी उपाध्यक्ष राजविक्रम सिंह महामन्त्री।

थाना अलीगंज स्थित नवीन गल्ला मंडी में हुई अहम बैठक।

                                लखनऊ |  कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार मुस्तैद आ रहा नज़र। ADM TG विश्व भूषण मिश्रा वा ADCP राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक। नवीन गल्ला मंडी में इकट्ठा हो रही भीड़भाड को लेकर ADCP वा आलाधिकारियों ने की अहम बैठक। सोशल डिसटेंसिंग, मास्क, वा सेनेटाइजर का मंडी में आने जाने वाले व्यक्ति प्रयोग करें इसके अलावा मंडी को सेनेटाइज़ कर कोरोना माहमारी से निपटने के दिए निर्देश। बैठक में, ADM civil ओ पी पांडेय, SDM अजय राय, ACP अलीगंज आर के शुक्ला, मंडी सचिव एस के सिंह, वा इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद रहे मौजूद।

"*हाइड्रो ऑक्सी क्लोरोक्वीन" को लेकर अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव*।

  *नई दिल्ली...* मलेरिया की दवा कुनैन अपने कड़वे स्वाद के लिए विख्यात है। और अब कुनाइन ट्रंप और मोदी के सुपर संबंधों  का स्वाद खराब कर रहा है। जब से यू एस एफ डी ए ने  हाइड्रो ऑक्सी क्लोरोक्वीन (कुनेन) को COVID 19 से लडने के लिए सबसे प्रभावी ड्रग घोषित किया है, तब से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को कोराना वायरस के  कहर से बचने के लिए क्लोरोक्वीन की तलाश में लग गए क्लोरोक्वीन मलेरिया की सबसे प्रभावी और सस्ती दवा है। भारत मलेरिया प्रभावित देशों में प्रमुख है और क्लोरोक्वीन का प्रमुख निर्माता है। अतः ट्रंप ने पीएम मोदी से अच्छे व्यक्तिगत संबंधों के चलते भारत से क्लोरोक्वीन भारी मात्रा में आपूर्ति की गुहार लगाई। पर भारत में इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध के चलते अमेरिका को आपूर्ति करने में दिक्कत आ रही है। ट्रंप जो अपने अस्थिर स्वभाव के लिए जाने जाते है, ने भारत पर अन्य प्रतिबंध लगाने की घोषणा की धमकी दे रहे हैं। हालांकि भारत न केवल अमेरिका बल्कि अन्य COVID प्रभावित देशों को भी क्लोरोक्वीन और पीसीएम की आपूर्ति करेगा।  

कम्युनिटी किचन का शुभारंभ, भूखे और असहाय के लिए सहारा

        लखनऊ ।    कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉकडाउन से कई लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। इस दौरान कोई भूखा ना सोए इसके लिए जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर लखनऊ वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित दास जी के निर्देश पर हमारे उपाध्यक्ष द्वय  पार्षद भाई अमित चौधरी और एडवोकेट अब्दुल्लाह सिद्दिकी जी द्वारा नगर निगम के कम्युनिटी किचन ज़ोन 1 जियामऊ   में प्रभारी किशोरी जी को राशन उप्लब्ध कराया गया है। उनके द्वारा इसे पकवा कर हमारे द्वारा पूर्व में भेजे जा रहे स्थानों में वितरित करवाया जायेगा लखनऊ वेल्फेयर एसोसिएशन आज से सोशल डिस्टेंसिंग के सरकारी मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिये कटिबद्ध है किन्तु अब हम डोर टू डोर गरीब मजलूमों को राशन आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं इसका हमें खेद है।भविष्य में यदि प्रशासन अनुमति प्रदान करेगा तो हम फ़िर जनसेवा में जुट जायेंगे। कोई भूखा पेट न सोए यही हमारी कोशिश है। जिन स्थानों पर सुविधाएं उपलब्ध हैं वहां के नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं वहां संपर्क किया जा सकता है। अरुण गुप्ता विरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी उपाध्यक्ष अवम पार्षद महात्मा गांधी वार्ड  अधिवक्ता अब्दु

आर.के.शर्मा फ़ास्ट फ़ूड कौनर की एक शानदार पहल

                                  लखनऊ दिनांक ०२ अप्रैल २०२० को आर. के. शर्मा फ़ास्ट फ़ूड कौनर के तरफ़ से केशव शर्मा ने देश की इस गंभीर परिस्थिति को देखते हुए देश के साथ खड़े होते हुए लखनऊ के विकास नगर से लेकर पूरनिया , महानगर , सीतापुर मार्ग पर टोल प्लाज़ा तक ग़रीबों को खाना दिया और ज़रूरत का समान भी दिया । इस मौक़े पर साथ मे नरेश यादव , संतोष यादव , लालू  आदि लोग साथ मे मौजूद रहे ।  केशव शर्मा वैसे पहले भी ग़रीब लोगों के लिए बहुत कुछ करते रहे है जिसे वे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है 

लखनऊ वेलफेयर एसोसीएशन की एक शानदार पहल

 दिनांक २६ मार्च २०२० से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्व: बाबू बनारसी दास जी के पौत्र अंकित दास के संगठन लखनऊ वेलफेयर एसोसीएशन द्वारा एक हज़ार परिवारों को राशन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा था । कल दिनांक ३० मार्च २०२० से यह संख्या बढ़ाकर ११०० परिवार किया गया है । लखनऊ वेलफेयर एसोसीएशन की ओर से मुख्य रूप से उदयगंज के बर्फ़ खाना , नई बस्ती , दर्जियाना , बाग़ आइना बीबी , मखनिया मोहाल , कसाई बाड़ा , तोपख़ाना , घसीयारी मंडी , हाता रामदास आदि जगाओ पर समान दिया गया ।  जिनमे मुख रूप से  अरुण गुप्ता , अमित चौधरी , राज विकम सिंह , सरफराज, अब्बदुल्लह सिद्धदीकी , डा० पी. एस . जायसवाल , विवेक यादव , नितिन , दानिश , सचिन गुप्ता , डब्लू वारसी आदि लोग मौजूद रहें ।