Skip to main content

*यंगस्टर्स की बदलती लाइफ स्टाइल की कहानी है फिल्म "कम अॉन यार"* -अमन विश्वास


                           


आज के समय में युवाओं के बीच पनप रही जटिलतओं को बारीकी से एक फिल्म में देखने को मिलेगा। लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज की हिन्दी फिल्म *कम अॉन यार* आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर रियल-सिनेमा तथा वास्तविक चित्रण है। कुछ समय पहले बनी एक फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर जो अपने अलग कलेवर से सबको पसन्द आई थी। कुछ ऐसी ही कोशिश है इमेज आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही फिल्म कम अॉन यार ।
फिल्म में एक युवा के भटकाव और तबाह होती ज़िन्दगी को परदे पर दर्शाएंगे लखनऊ मूल के अमन विश्वास। अमन तकरीबन ३ साल से मुम्बई में अपने अभिनय कला को तरास रहे हैं, वहाँ लगभग ४ प्रोडक्शन हाउस में विभिन्न शार्ट फिल्मों तथा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके अमन विश्वास की ये डेव्यू फिल्म होगी।  इसके लिए अमन काफी उत्साहित हैं। 
दिल्ली व गुड़गांव में शूट के दौरान राजेश्वर पान्डेय राज ने अमन को पत्रकारों से रुबरु कराया । 
एक रैप की शूटिंग गुड़गांव के पांच सितारा रिसॉर्ट 'क्लब फ़्लोरेन्स' में दर्जनों अंग्रेज लड़कियों के साथ की गई। 
अमन लखनऊ मूल के रहने वाले हैं और बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले कलाकारों में शुमार हैं। एक व्यवसायिक परिवार से होने के कारण शुरुआत में उन्हें घरेलू नीरसता का भी सामना करना पड़ा, लेकिन इस दौरान एक औपचारिक मुलाकात में निर्देशक राजेश्वर पान्डेय की फिल्म के बारे में जानकर अमन को लगा कि ये रोल वो बेहतर तरीके से निभा सकते हैं, इसके लिए राजेश्वर पान्डेय ने उन्हें व्यक्तिगत तरीके से प्रशिक्षित भी किया। और अब अमन चल रहे शूट में उत्साहित भाव से मशगूल हैं। 
अपने किरदार के बारे में अमन ने बताया कि एक सामान्य परिवार का लड़का जब अपनी परवरिश के दौरान की दबी इच्छाओं को उन्मुक्त होकर बाहरी परिवेश में जीने की कोशिश करने लगता है तो कैसी परिस्थितियों का शिकार होता है यही उनके हिस्से की कहानी में है। 
कुछ समय पहले रिलीज हुए फिल्म के टीज़र में एक लड़की के साथ नशा करते हुए और पुलिस पूछताछ के दृश्य में अमन दिखाई देते हैं। फिल्म में कई युवा चेहरे अपनी अपनी अलग कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारते नजर आएगें। फिल्म निर्मात्री शैली आर पान्डेय ने फिल्म के अन्य सदस्यों सूरज गुप्ता, राशि शर्मा, मोहसिन खान, सजल पान्डेय, नवीन धीमन और कविता धीमन से भी परिचय कराया। फिल्म के गाने जल्दी ही जी म्यूजिक पर देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर भी दिवाली में रिलीज़ किया जाएगा।


Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...