Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधान सभा उपचुनाव को लेकर घमासान तेज़

                              लखनऊ । लखनऊ भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधान सभा उपचुनाव को लेकर बहुत घमासान मचा हुआ है वहीं सारी पार्टी अपना दम लगाए हुए है वही भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से उम्मीदवार सुरेश तिवारी भी चुनाव मे है सुरेश तिवारी वह अपनी टीम को लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे मिल रहें है और उनकी समस्या सुन रहें है ।वही आज़ादनगर में मुस्लिम जनसंखया अधिक होने के कारण सुरेश तिवारी के लिए मुस्लिम समाज से रुख़्सना नकवी को लगाया गया है वह वाह पर बहुत मेहनत से लगी हुई है और लोगों की समस्या सुन रही है और जनसभा भी कर रही है रुख़्सना नकवी पहले भी तीन तलाक़ के समर्थन को ले कर चर्चा में थी ।रुख़्सना का कहना है की मोदी जी का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर चल रहे है और विश्वास है की भारतीय जनता पार्टी कि जीत होगी ।      

*लड़कियों के उन्मुक्त लाइफ स्टाइल की कहानी है फिल्म "कम अॉन यार"* -मेघा डंग

                                                लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज की हिन्दी फिल्म *कम अॉन यार* आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बन रही रियल-सिनेमा तथा समाज का वास्तविक चित्रण है। कुछ समय पहले बनी एक फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर सरीखी कोशिश है इमेज आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही फिल्म कम अॉन यार । फ़िल्म के कुछ दृश्य कल गोमतीनगर में फिल्माए गए. जिसमे अमन विश्वास के साथ चंडीगढ़ की मेघा डंग को कैमरे में उतारा गया.  मेघा डंग तकरीबन ३ साल से मुम्बई में अपने अभिनय कला को तरास रही हैं, वहाँ विभिन्न शार्ट फिल्मों, धारावाहिकों तथा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी मेघा डंग की ये डेव्यू फिल्म होगी।  इसके लिए मेघा काफी उत्साहित हैं।  शूट के दौरान राजेश्वर पान्डेय राज ने मेघा को पत्रकारों से रुबरु कराया ।  मेघा डंग अपने रोल के लिए काफ़ी मेहनत कर रही हैँ, क्योंकि नशाखोरी में चूर किसी बिगड़ी हुई  लड़की का चरित्र निभाना आसान नहीं था. मेघा खुद को लकी मानती हैँ कि शुरुआती फ़िल्म में उनको इतना चुनौतीपूर्ण रोल मिला है, वरना आजकल की कहानियों में लड़की सिर्फ हीरो के आसपास नाचने गाने का पात्र बन

*यंगस्टर्स की बदलती लाइफ स्टाइल की कहानी है फिल्म "कम अॉन यार"* -अमन विश्वास

                            आज के समय में युवाओं के बीच पनप रही जटिलतओं को बारीकी से एक फिल्म में देखने को मिलेगा। लेखक/निर्देशक राजेश्वर पान्डेय राज की हिन्दी फिल्म *कम अॉन यार* आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर रियल-सिनेमा तथा वास्तविक चित्रण है। कुछ समय पहले बनी एक फिल्म गैंग्स आफ वासेपुर जो अपने अलग कलेवर से सबको पसन्द आई थी। कुछ ऐसी ही कोशिश है इमेज आर्ट क्रिएशन्स के बैनर तले बन रही फिल्म कम अॉन यार । फिल्म में एक युवा के भटकाव और तबाह होती ज़िन्दगी को परदे पर दर्शाएंगे लखनऊ मूल के अमन विश्वास। अमन तकरीबन ३ साल से मुम्बई में अपने अभिनय कला को तरास रहे हैं, वहाँ लगभग ४ प्रोडक्शन हाउस में विभिन्न शार्ट फिल्मों तथा म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके अमन विश्वास की ये डेव्यू फिल्म होगी।  इसके लिए अमन काफी उत्साहित हैं।  दिल्ली व गुड़गांव में शूट के दौरान राजेश्वर पान्डेय राज ने अमन को पत्रकारों से रुबरु कराया ।  एक रैप की शूटिंग गुड़गांव के पांच सितारा रिसॉर्ट 'क्लब फ़्लोरेन्स' में दर्जनों अंग्रेज लड़कियों के साथ की गई।  अमन लखनऊ मूल के रहने वाले हैं और बहुत कम समय में बॉलीवुड में अ