Skip to main content

कृष्णज फ़िल्म प्रोडक्सन के तरफ से दिलवा हमारा दड़केला गाना जल्द आरहा है


                     


                        


 


लखनऊ  शहर की सड़को, गालियों, और ख़ूबसूरत जगहों पर इन दिनो शूटिंग का काम शबाब पर है इसी बीच कुछ शूटिंग के नज़ारे हमें लखनऊ के स्कोर्पियो क्लब में एक भोजपुरी अल्बम की शूट में दिखे जहाँ कृष्णज़ स्टूडीयोस के बायनर में बन रही अल्बम “दिलवा हमार धड़केला “की शूटिंग चल रही है जिसमें मुख रूप से मुंबई से भोजपुरी कलाकर कनक पांडेय है उनका साथ दीपक चौबे, वैभव मिश्रा कलाकर मौजूद रहे इस अल्बम का वीडीयो निर्देशक शनवाज़ जी द्वारा की जा रहा है इस अल्बम के निर्माता अमित कृष्ण श्रीवास्तव का कहना है की वह लोगों के मन में जो भोजपुरी गाने के प्रति गंदी विचारधारा है वे उसे सही करना चाहते है उनके इस अल्बम में लोगों को कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा और वह इस अल्बम को बहुत बड़े ईस्तर पे लौनच करेंगे  इस अल्बम के गीतकार दीपक चौबे है अल्बम के कोरियोग्राफेर निखलेश है यह अल्बम को इसी महीने ११ तारिक को लॉन्च होना है सब कलाकारों में बहुत उत्साह है इस अल्बम को लेकर इस अल्बम में भोजपुरी के बहुत प्रशिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर -मधुकर आनंद भी काम कर रहे है भोजपुरी के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर है बहुत गाने किये हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत सारे हिट गानों में म्यूजिक दिए हैं। 


Popular posts from this blog

भूटान के राजा और पीएम मोदी की मुलाकात

नयी दिल्ली... . जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक का भारत दौरा. पीएम मोदी ने भूटान के राजा का स्वागत किया...

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...