लखनऊ मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा प्रज्ञा पार्क सेक्टर के अलीगंज मे ग़रीब महिलाओं के लिये एक आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को मासिक धर्म के समय कैसे स्वच्छता का धयान रखे और उसके बारे में जानकारी दी गयीं । शोभना श्रीवास्तव एवं ममता सावंत द्वारा सेनेटरी पैड का प्रयोग क्यों करे , और कैसे करे और आदि की जानकारी महिलाओं को दी और उन्हें सेनेटरी पैड निशुल्क बाँटे गए ।मातृभूमि सेवा संस्थान की संरक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया की उनकी संस्थान द्वारा समय -समय पर ग़रीब बच्चों व महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाते रहते है । इस अभियान में उनके साथ अनुपमा , ज्योति भार्गव , अभिनव सिंह , ममता सावंत ,प्रतीक भार्गव, रामू कनौजिया अदि शामिल रहें ।
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update