लखनऊ दिनांक २१ को राष्ट्रीय योग दिवस पर मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब बच्चों एवं महिलाओं के लिये एक योग जागरुक मुहिम के अंतरगर्त बच्चों और महिलाओं को योग के बारे में बताया और समझाया गया की योग करने से उन्हें क्या क्या फायदे है और वह योग द्वारा कैसे रोगों से दूर हो सकते है । मातृभूमि सेवा संस्थान की संरक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया की प्रता रोज योग करने से बहुत लाभ है और बहुत से रोग इससे सही होते है कल्पना मिश्रा की यह संस्थान द्वारा ऐसे बहुत से कार्य पहले भी किये जाते रहे है इनका प्रयास यह है की वह कैसे बच्चों और महिलाओं को जागरुक करे समाज के प्रति इनके यह सब कार्यों में संस्थान में और भी लोग शामिल है जिनमे मुख रूप से शोभना श्रीवास्तव ,ज्योति भार्गव ,नीलम भरतिया , अनुपमा और अन्य लोग शामिल है ।
News media , www media , hindi News , Breaking News , World , Sport , Health , 24*7 News , Latest Update