Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019

विभोर सोनकर जन्मदिन के अवसर पर कूच हसीन पल

लखनऊ । विभोर सोनकर की तरफ़ से एक आयोजन किया गया गोमतींनगर के एक पाँच सितारा होटल मे उनके जन्मदिन के अवसर पर 

*राज्यसभा के सभापति ने की वरिष्ठ कांग्रेसी सांसद मोतीलाल वोरा की तारीफ

                                उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद मोतीलाल वोरा की आज राज्यसभा में सभापति वैंकेया नायडू ने तारीफ करते हुए कहा कि नए सदस्य वोरा जी से अनुशासन के मामले में कुछ सीखें। उन्होने कहा कि इतनी उम्र में भी वोरा जी कितनी शांति के साथ सदन की कार्यवाही में भाग लेते हैं। सभापति ने ये बात उस समय कहीं जब एक प्रश्न पूछने के लिए वोरा जी खड़े हुए थे। मोतीलाल वोरा ने न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों में 40 लाख मुकदमों के लंबित होने एवं उच्च न्यायालयों में जजों की कमी का मामला उठाते हुए जजों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किए जाने की सरकार से मांग की।

मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा योग दिवस पर ग़रीब बच्चों एवं महिलाओं को योग के बारे में जागरुक किया।

     लखनऊ दिनांक २१ को राष्ट्रीय योग दिवस पर मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब बच्चों एवं महिलाओं के लिये एक योग जागरुक मुहिम के अंतरगर्त बच्चों और महिलाओं को योग के बारे में बताया और समझाया गया की योग करने से उन्हें क्या क्या फायदे है और वह योग द्वारा कैसे रोगों से दूर हो सकते है । मातृभूमि सेवा संस्थान की संरक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया की प्रता रोज योग करने से बहुत लाभ है और बहुत से रोग इससे सही होते है कल्पना  मिश्रा की यह संस्थान द्वारा ऐसे बहुत से कार्य पहले भी किये जाते रहे है इनका प्रयास यह है की वह कैसे बच्चों और महिलाओं को जागरुक करे समाज के प्रति इनके यह सब कार्यों में संस्थान में और भी लोग शामिल है जिनमे मुख रूप से शोभना श्रीवास्तव ,ज्योति भार्गव ,नीलम भरतिया , अनुपमा और अन्य लोग शामिल है ।

मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब महिलाओं के लिए के लिए एक बड़ा आयोजन

                          

मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब बच्चों को खाने पीने का समान वितरण

                            कल लखनऊ मे मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा ग़रीब बच्चों को समाज में रहना और अपने को स्वस्थ रखना जैसी चीज़ें बताते हुए ये सिखाया की वह अपने को कैसे स्वस्थ रख सकते है मातृभूमि सेवा संस्थान ने महादेव चौराहा के पास एक इलाक़े में जहाँ की बहुत भारी संख्या मे ग़रीब बच्चों थे वहाँ संस्थान द्वारा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को खाने वह पीने का समान दिया गया । मुख्य रूप से मौजूद रहे लोग में अंजु मिश्रा , अजिता मिश्रा , कल्पना मिश्रा , ज्योति भार्गव, शोभना श्रीवास्तव , नीलम भारतीय , वैभव मिश्रा , अनुपमा , सतरेंद्र, रामू  के संग आदि लोग मौजूद रहे ।  मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया जाता रहता  है जिसके पूर्व में उनके द्वारा पर्यावरण के लिए भी काम किया गया था जिसमें शहर मे तरह तरह के पेड लगाये गये थे अब आने वाले दिनो में वे महिलाओं के ऊपर एक कैंप का आयोजन होने वाला है ।                

अयोध्या... शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उनके पुत्र आदित्य ठाकरे पार्टी के सभी अपने 18 सांसदों व उनके परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं ....

                           

लखीमपुर खीरी... यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने लखीमपुर पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों के लिए "शिशु कल्याण केन्द्र" क्रेच का उद्घाटन किया.

                                

मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान

लखनऊ मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा प्रज्ञा पार्क सेक्टर के अलीगंज मे ग़रीब महिलाओं के लिये एक आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को मासिक धर्म के समय कैसे स्वच्छता का धयान रखे और उसके बारे में जानकारी दी गयीं । शोभना श्रीवास्तव एवं ममता सावंत द्वारा सेनेटरी पैड का प्रयोग क्यों करे , और कैसे करे और आदि की जानकारी महिलाओं को दी और उन्हें सेनेटरी पैड निशुल्क बाँटे गए ।मातृभूमि सेवा संस्थान की संरक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया की उनकी संस्थान द्वारा समय -समय पर ग़रीब बच्चों व महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाते रहते है । इस अभियान में उनके साथ अनुपमा , ज्योति भार्गव , अभिनव सिंह , ममता सावंत ,प्रतीक भार्गव, रामू कनौजिया अदि शामिल रहें ।

मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा महिलाओं के लिये जागरुकता अभियान

लखनऊ मातृभूमि सेवा संस्थान द्वारा प्रज्ञा पार्क सेक्टर के अलीगंज मे ग़रीब महिलाओं के लिये एक आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को मासिक धर्म के समय कैसे स्वच्छता का धयान रखे और उसके बारे में जानकारी दी गयीं । शोभना श्रीवास्तव एवं ममता सावंत द्वारा सेनेटरी पैड का प्रयोग क्यों करे , और कैसे करे और आदि की जानकारी महिलाओं को दी और उन्हें सेनेटरी पैड निशुल्क बाँटे गए ।मातृभूमि सेवा संस्थान की संरक्षक कल्पना मिश्रा ने बताया की उनकी संस्थान द्वारा समय -समय पर ग़रीब बच्चों व महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाते रहते है । इस अभियान में उनके साथ अनुपमा , ज्योति भार्गव , अभिनव सिंह , ममता सावंत ,प्रतीक भार्गव, रामू कनौजिया अदि शामिल रहें । पूर्व में भी इनकी संस्थान द्वारा बहुत से काम ग़रीब बच्चों और महिलाओं के लिए किये गये है 

Saleem’s salon की तरफ़ से देश एवं प्रदेश वासियों को ईद मुबारक

                              

Raza Unisex salon की तरफ़ से सामस्थ देश एवं प्रदेश वासियों को ईद मुबारक