Skip to main content

रायबरेली / सपेरों की बस्ती में प्रियंका कोबरा के बच्चे को हाथ में उठाकर खेलती नजर आईं; शिकायत दर्ज



  • सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में प्रचार के लिए पहुंचीं हैं प्रियंका गांधी

  • सपेरों के बस्ती में उनसे मुलाकात कर जानी समस्याएं, सापों को भी हाथ से उठाया


रायबरेली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी के चुनावी प्रचार के लिए रायबरेली पहुंची हैं। गुरुवार की दोपहर उन्होंने सपेरों की बस्ती हंसापुरवा का दौरा किया। यहां उन्होंने एक सपेरे से बात की, इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में सांप उठाया और उससे खेलते नजर आईं। लेकिन, इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। एनिमल वेलफेयर बोर्ड के अधिकारी जयप्रकाश सक्सेना ने प्रियंका के खिलाफ डीएम के यहां शिकायत दर्ज कराई है। 




ये भी पढ़ें


हाथ में उठाकर सांप से खेलने लगीं प्रियंका




प्रियंका ने गांव में सपेरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जाना। प्रियंका ने हाथ में सांप उठाकर खेलने लगी। यह देखकर प्रियंका के समर्थक उन्हें दूर रहने के लिए कहने लगे। इस पर प्रियंका ने उन्हें जवाब दिया, वह कुछ नहीं करेगा, आप क्यों घबरा रहे हैं। प्रियंका को अपने बीच देखकर सपेरों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। 


हमारे उम्मीदवार मजबूत, भाजपा को जीतने नहीं देंगे


इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में प्रियंका ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा अलग-अलग है। हम हमेशा से उनसे लड़ते आए हैं। राजनीति में वे हमारे प्रमुख विरोधी हैं। हम भाजपा को किसी भी कीमत पर फायदा नहीं होने देंगे। हम उनसे मजबूती से लड़ रहे हैं और हमारे उम्मीदवार भी मजबूत हैं।


एनिमल वेलफेयर बोर्ड अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत


लेकिन सांप से खेलने के मामले में एनिमल वेलफेयर बोर्ड के अधिकारी जयप्रकाश सक्सेना ने रायबरेली के जिलाधिकारी से प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ शिकायत की है। जयप्रकाश ने द प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स एक्ट और द वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। 


Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...