Skip to main content

पिता का आशीर्वाद अपनों का साथ और कड़ी मेहनत कोई भी आस्मां की उचाईयों को छू सकता है - रजा


                       
रजा की कुल ३ यूनी सलूंन हैं जो की रजजीपुरम, हज़रतगंज,और चौक में हैं। यही नहीं रजा को लोरेआल, वेल्ला, मैट्रिक्स जैसी जानी मणि कंपनियों ने श्रेष्ठ व्यापारी और हेयर ड्रेसर जैसे खिताबों से सम्मानित किया है | रजा से उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा की वह एक गरीब परिवार से थे उनके पिता मुज़फ़र अहमद के आर्शीवाद से और अपनों के साथ ने उन्हें दिन रात मेहनत कर यहाँ तक पहुंचा दिया | उन्होंने यह भी कहा की कोई भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं है वह चाहे तो तरक्की को हासिल कर सकता है पर उसे इसके लिए पूर्ण रूप से मेहनत करनी होगी तब वह दी दूनी रात चौगुनी तरक्की कर सकेगा ।
रजा की उम्र अभी २५ साल हैं वह अभी और भी पर्लर्र खोलेंगे जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिल सके और लोग अपने हुनर दिखा सकें फिहाल उनके पास २५ लोगों का स्टाफ़ हैं । रजा ने अपनी ट्रेनिंग जावेद हबीब से की है रजा इस कार्य में २००७ में आए है रजा को अभी हाली में मोनिका बेदी द्वारा बेस्ट हैयर डरेस्सेर काअवार्ड मिला है और वह कुछ हिन्दी फ़िल्मों में भी मकेप का काम किया है।रजा के यहाँ आदमी और औरत सभी के लिये अलग अलग वावस्ता है जिसे लोगों को बहुत ख़ुश है। आने वाले दिनो में रजा का कहना हैं कि वह एक ट्रेनिंग सेण्टर भी खोलेंगे जिसमें वह ग़रीब बच्चों को सलूंन का काम सिखाएँगे जिसे वे रोज़गार कर सकें।


 


Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...