Skip to main content

अब मोदी पान आपके अपने शहर लखनऊ में आकर्षण का केंद्र






 

 

                                                                                                            

                     

 

राजधानी वैसे भी कयी दशकों से खान पान को लेकर बहुत मशहूर है यहाँ विभिन तरीक़ों के लज़ीज़ पकवान और ज़ायक़े बाहरी लोगों को आकर्षित करते है। 


वैसे तो लखनऊ पान के लिये बहुत प्रसिद्ध है मगर आज कल हज़रतगंज के परिवर्तन चौराहा के पास में तुलसी सिनेमा का मोदी पान भंडार वह घंटा पान वाला बहुत प्रसिद्ध है।यह नाम उनकी दुकान पर लगे घंटा की वजह से पड़ा है यहाँ आपको हर प्रकार के पान मिलेंगे जिसमें मोदी मीठा पान बहुत प्रसिद्ध है हर बार पान देने के साथ घंटा बाजना एक अलग तरीक़ा लोगों को ख़ूब भाता है घंटा लगाने का आइडीया उन्हें चंद्रिका देवी मंदिर से आया ।

अनिल मोदी ने बताया की २५ वर्ष से यहाँ दुकान चला रहे है और उनके पास १० रुपय से लेकर ५० रुपय तक की क़ीमत तक का पान है वह पान बनाने के लिये देसी , दससोंरी , महोबा , सोफ़ीय , बनारसी अदि पान के पतों का इस्तिमाल करते है इसके सिवा उनके यहाँ उनके द्वारा बनाये गाएँ अनेक पान है जिसेमें माँगो पान वह और भी अलग अलग पान है जो लोगों को बहुत पसंद है।
देश के चर्चित अभीवक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का इतना असर पड़ा है की अब उनके नाम का पान भी अब अनिल की दुकान पर ख़ूब बिकता है


पान में पड़ ने वाली सारी सामग्री अनिल ख़ुद बनाते है जैसे चेर्री , गुलऊकंद , सौफ , चटनीपेपरमिंट वाली , और अदि समान बनाते है अनिल ख़ुद ही अपनी दुकान सम्भालते है उनकी मददत के लिये उनका बेटा उत्तम कभी कभी हाथ बटाने आजाता है अनिल की मेहनत से आज वो इस मुक़ाम तक पौचे है अनिल का कहना है की उनके परिवार ने उनकी बहुत मदद करी है ।


 

 



 



Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...