Skip to main content

*आज के समय में लोग रियल-सिनेमा पसंद करते हैं। - सुप्रिया गौतम

                                


लखनऊ । वो जमाना अब चला गया, जब प्यार का खिलवाड़ खेल कर लड़की को रोता छोड़ लड़के निकल लेते थे। अब लडकियां भी सबक सिखाना जान गयी हैं। फिल्म कम ऑन यार में कुछ ऐसा ही किरदार निभा रही हैं, कानपुर की मिस ब्यूटी रह चुकी सुप्रिया गौतम।
बड़े पर्दे पर अपनी नई पारी शुरू कर रही सुप्रिया गौतम इससे पहले मास कॉम की छात्रा थीं। इमेज आर्ट क्रिएशन्स प्रोडक्शन में अपने इंटर्नशिप के दौरान ही अभिनय की हसरत को परवान चढ़ता देख रही सुप्रिया को अब इसी में अपना एक मुकाम बनाना है। फिल्म के शूट के दौरान सुप्रिया अपने अन्य कलाकार साथियों को भी सहयोग करती हैं। एक गाने के शूट पर हमारे संवाददाता से हुए मुलाकात में सुप्रिया ने ये जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका दमदार रोल है। पहले फिल्म में ही उनको नशाखोरी से लेकर हॉट शॉट दृश्यों का जो भरपूर मौका मिला उसको लेकर भी वो काफी रोमांचित हैं। अंग प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने बेबाकी से बोला कि आज के समय में लोग रियल-सिनेमा पसंद करते हैं, ऐसे में मुझे कहानी के अनुरूप चलना होता है और बतौर कलाकार मैं इसमें कोई कमी नहीं छोड़ती। सुप्रिया ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर राजेश्वर पान्डेय, काफी सुलझे हुए तरीके से शूट करते हैं तो उनके साथ काम करने में बहुत ही आसानी होती है। इस फिल्म में उनको फिल्म की बारीकियों का एक अच्छा खासा अनुभव मिल रहा है, जो सुप्रिया को आने वाले समय में मददगार साबित होगा। फिलहाल अभी उनका पूरा ध्यान कम ऑन यार पर है।


Popular posts from this blog

कार में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए भी सीटबेल्ट अनिवार्य, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : अब कार में बैठने वाले हर यात्री को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन में पीछे बैठे यात्रियों के लिए भी सीटबेल्ट को अनिवार्य कर दिया है। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने कार में पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "अब कार में बैठे सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।" नितिन गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री के निधन के बाद आज सरकार ने पिछली सीट के यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। पिछली सीट के लिए भी सीट बेल्ट लगाना आवश्यक है। सीटबेल्ट न पहनने पर होगा बीप साउंड एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, "साइरस मिस्त्री की एक कार दुर्घटना में मौत के बाद हमने निर्णय लिया है कि वाहनों में भी पीछे की सीटों के लिए सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।" टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत के बाद विशेषज्ञों ने

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी--

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम योगी-- चुनाव में खुद के लड़ने को लेकर पहली बार बोले पार्टी जहां से कहेगी वहां से लड़ूंगा चुनाव-सीएम जो कुछ कहा साढ़े 4 सालों में कर दिखाया-सीएम वैश्विक मंच पर छाया अयोध्या का दीपोत्सव-सीएम। यूपी को दिलाई पहचान,संकट से मुक्ति-सीएम यूपी की कानून व्यवस्था पूरे देश में नजीर है-सीएम यूपी निवेश के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन-सीएम योगी साढ़े 4 साल में यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश हुआ-सीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से 60 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा- सीएम। इसी माह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होगा-सीएम। आज ही प्रधानमंत्री ने इसका प्रेजेंटेशन देखा है-सीएम खाद्यान्न वितरण में यूपी पूरे देश में अव्वल-सीएम कोयला संकट में खरीदी 22 रुपये यूनिट बिजली-सीएम बिजली की नहीं होने दी राज्य में किल्लत-सीएम।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ................

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं. गोरखपुर दौरे के दौरान जनता की समस्याएं सुनते और गोरखनाथ मंदिर में गायों को गुड़ एवं चना खिलाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...